प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा के लिए तैयार बरही अनुमंडलीय अस्पताल
बरही.
विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने सोमवार को कुंडुवा स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन का उदघाटन किया. भवन का निर्माण विशेष प्रमंडल की ओर से कराया गया. शिलापट्ट पर भवन निर्माण की प्राक्कलित राशि उल्लेख नहीं है. विधायक ने कहा कुंडवा स्वास्थ्य उपकेन्द्र को अब अपना भवन मिल गया है. ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके यह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सुनिश्चित करना होगा. बरही अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया इस उपकेंद्र में आसपास के ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. यहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ पूर्णिमा गुरुंग मरीजों को देखेंगी. जरूरत पड़ेगी तो ऑनलाइन टेलीमेडिसिन के डॉक्टरों से मरीज की चिकित्सीय सलाह लेगी. बीपी व सुगर की जांच की व्यवस्था है. यहां सुरक्षित प्रसव कराया जायेगा. इसके लिए एएनएम निर्मला सिन्हा नियुक्त है. कार्यक्रम में प्रखंड कॉंग्रेस अध्यक्ष अब्दुल मन्नान वारसी, रिजवान अली, राजेश उरांव, छोटे लाल यादव, आनंद कुमार सिंह, बीपीएम नारायण राम, सहिया साथी मालती पोडो, गाजो यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है