राज्य स्तर पर नौ शिक्षक शिक्षिकाएं चयनित

जिले के सरकारी स्कूल में कक्षा एक से पांच में निपुण भारत कार्यक्रम शुरू है.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 6:57 PM

निपुण भारत कार्यक्रम, डायट में टीचिंग लर्निंग मटेरियल की प्रदर्शनी

शिक्षक पढ़ाई को रोचक बनाने में मदद करें : डीसी

प्रतिनिधि, हजारीबाग

जिले के सरकारी स्कूल में कक्षा एक से पांच में निपुण भारत कार्यक्रम शुरू है. निपुण का मतलब नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफेशिएनसी इन रिडिंग वीथ अंडरस्टैंडिंग एंड नमरेशी (पढ़ने में समझ और संख्यात्मक ज्ञान में राष्ट्रीय पहल) कार्यक्रम से विद्यार्थियों की शुरुआत में ही लर्निंग स्टेज को बेहतर बनाया जा रहा है. सोमवार को जिला स्तर पर एक झलक पेश किया गया. जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में कार्यक्रम से जुड़े टीचिंग लर्निंग मटेरियल/शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) की प्रदर्शनी की गयी. टीएलएम मेले का उदघाटन डीसी नैंसी सहाय ने किया. इससे पहले डीइओ प्रवीन रंजन ने टीएलएम कार्यक्रम की जानकारी दी. डीसी ने कहा शिक्षक पढ़ाई को रोचक बनाने में मदद करेंगे. कक्षा एक से पांचवीं के विद्यार्थियों को खेल-खेल में शिक्षा मिलेगी. शुरुआत में ही विद्यार्थियों का लर्निंग स्टेज को मजबूत बनाना कार्यक्रम का उद्देश्य है. डीइओ ने कहा निपुण भारत कार्यक्रम से कक्षा एक से पांचवीं के विद्यार्थी को हिंदी, अंग्रेजी व गणित की समझ को बेहतर बनाना है. टीएलएम मेले में सदर, दारू, चलकुशा, टाटीझरिया, बड़कागांव, इचाक, डाडी, विष्णुगढ़, पदमा, चुरचू, केरेडारी, बरही, कटकमदाग, चौपारण, बरकट्ठा व कटकमसांडी से जुड़े 109 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए. शिक्षा विभाग की ओर से सभी को अलग-अलग स्टॉल दिया गया था. अपने-अपने स्टाॅल में शिक्षकों ने टीचिंग लर्निंग मटेरियल का प्रदर्शन किया. वहीं, डीसी ने सभी स्टॉल का निरीक्षण कर शिक्षकों को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में डायट के प्राचार्य दीपक कुमार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एडीपीओ) सुनीला लकड़ा सहित शिक्षा परियोजना कर्मी मौजूद थे. राज्य में टीएमएल मेला पांच जुलाई को लगेगा. इसमें जिला स्तर पर प्रदर्शनी में बेहतर करने वाले हिंदी, अंग्रेजी व गणित विषय के तीन-तीन शिक्षक मिलकर नौ शिक्षक भाग लेंगे.

राज्य स्तर के लिए नौ शिक्षक चयनित :

टीमएलएम मेला के प्रदर्शनी में जजों की टीम ने राज्य स्तर पर नौ शिक्षकों का चयन किया है. अंग्रेजी में कटकमदाग के सरजू रविदास, विष्णुगढ़ के अनिता महतो व बड़कागांव के सुषमा कुमारी को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला है. हिंदी में केरेडारी के कमलेश शर्मा/रूक्मिणी कुमारी, चौपारण से उमेश कुमार सिंह/बंसत कुमार दास व दारू से कामता कुमार/सरिता गौड़ को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला. गणित में बड़कागांव से दीपक कुमार राणा, सदर से हरीम कुदसी व कटकमदाग से अशोक कुमार पासवान को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला.

कोट

प्रदर्शनी से पहले शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण हुआ. प्रशिक्षण में सभी 16 प्रखंड से 109 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए. प्रशिक्षण के माध्यम से टीचिंग लर्निंग मटेरियल की जानकारी दी गयी.

– रंजीत कुमार वर्मा, संकाय, सदस्य, डाइट.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version