गर्मी से जिला तप रहा, लू का रेड अलर्ट जारी
गर्मी से हजारीबाग जिला तप रहा है. तपिश के बीच लू का रेड अलर्ट जारी है.
43.8 डिग्री में 48.8 वाला फील
हीट वेव और उमस से लोग हो रहे बेहाल
हजारीबाग.
गर्मी से हजारीबाग जिला तप रहा है. तपिश के बीच लू का रेड अलर्ट जारी है. भीषण गर्मी का येलो अलर्ट हजारीबाग के लोगों के लिए बड़ी बात है. पूर्वी क्षेत्र का शिमला हजारीबाग के मौसम को गर्म प्रदेश की तरह आंका जा रहा है. रेड अलर्ट 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान ने लाेगों की दिनचर्या ही बदल दी. लोगों को 43.8 डिग्री में 48.8 डिग्री होने का फील हो रहा है. हजारीबाग के लोग सुबह से चार बजे तक ही गर्मी का एहसास करते आये हैं. शाम होते ही मौसम में बदलाव यहां की खुबी थी. इस वर्ष मौसम ने ऐसा करवट बदला है कि सभी धारना और मान्यता समाप्त हो गई है.तेज धूप व गर्म हवा से बचते लाेग :
हजारीबाग शहर और प्रखंडों में गुरुवार का दिन तेज धूप और गर्म हवा का रहा. शहर के झंडा चौक, बड़ा बाजार चौक समेत सभी व्यस्तम मार्ग दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. यही हाल बड़कागांव, केरेडारी, विष्णुगढ़, बरकट्ठा व अन्य प्रखंडों के चौक-चौराहों का रहा. गांव कस्बे में भी लोग घरों के अंदर रहना ही पसंद किया. जरूरी काम से निकलने वाले लोग हाथों में छाता, सिर में गमछा और दोपट्टा से चेहरा ढंक कर सड़कों पर चलते दिखाई दिये. फिलहाल प्रचंड गर्मी से राहत मिलने के आसार कम है. अगले 70 घंटों तक यही स्थिति बनी रहने का पूर्वानुमान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है