शिक्षा के साथ खेल में भी विद्यार्थियों ने जिले का नाम रोशन किया : डीसी
शहर के कर्जन ग्राउंड और न्यू स्टेडियम (संत कोलंबस मैदान) दोनों जगहों पर एक साथ जिला स्तरीय तीन दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट गुरुवार को शुरू हुआ.
कर्जन ग्राउंड और न्यू स्टेडियम में तीन दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
(फाइनल मैच कल)
प्रतिनिधि, हजारीबाग
शहर के कर्जन ग्राउंड और न्यू स्टेडियम (संत कोलंबस मैदान) दोनों जगहों पर एक साथ जिला स्तरीय तीन दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट गुरुवार को शुरू हुआ. डीसी नैंसी सहाय ने कर्जन ग्राउंड में किक मारकर टूर्नामेंट की शुरुआत की. डीइओ प्रवीन रंजन, जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, एडीपीओ सुनीला लकड़ा, शिक्षक संगठन के नेता रविंद्र कुमार चौधरी, बीआरपी सीआरपी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद थे. डीसी ने कहा शिक्षा के साथ-साथ खेल जरूरी है. खेल से विद्यार्थियों का शारीरिक विकास होता है. हजारीबाग के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेल में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया है. डीइओ ने कहा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक विकास करना उद्देश्य है. प्रखंड स्तर पर चैंपियन बने अंडर-15 बालक वर्ग व अंडर-17 बालक-बालिका दोनों वर्ग के खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. फाइनल मैच 29 जून को खेला जायेगा. इसमें विजेता टीम उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेंगे. पहले दिन अंडर 17 बालक खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए. सभी खिलाड़ी को आयोजन स्थल पर ही उनके लिए नाश्ता व खाने की व्यवस्था की गई थी. खेल के अंत में डीइओ ने सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया. वहीं, विजयी प्रतिभागी को प्रशस्ति-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया.
फाइनल में सदर ने इचाक को 0-1 से हराया
टूर्नामेंट का फाइनल मैच देर शाम को सदर व इचाक के बीच खेला गया. इसमें सदर ने इचाक को 0-1 से पराजित किया. वहीं, इससे पहले कर्जन ग्राउंड में कटकमसांडी एवं विष्णुगढ़ प्रखंड के बीच खेल की शुरुआत हुई. विष्णुगढ़ 0-1 से विजेता बना. टाटीझरिया-दारू 0-4 से, बरही-इचाक 0-1 से व पेनाल्टी शूटआउट में पदमा-चौपारण 3-5 से विजेता बना. न्यू स्टेडियम में पेनाल्टी शूटआउट में बड़कागांव-केरेडारी प्रखंड 2-3, कटकमडाग-चुरचू 0-3 एवं चलकुशा-सदर 0-3 से विजेता बना. डाडी-बरकठ्ठा टीम की नहीं पहुंची. क्वार्टर फाइनल मैच में केरेडारी एवं चुरचू में पेनाल्टी शूटआउट में चुरचू 1-2 से विजेता बना. सदर-डाडी 2-4, बिष्णुगढ 0-1, चौपारण-दारू 0-2 से विजेता बना.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है