ट्रैफिक पुलिस का दोपहिया वाहनों पर सख्त एक्शन, मुहिम के तहत जुर्माने में वसूले लाखों रुपये

शहर की सड़कों पर ट्रैफिक की पर्याप्त सुविधा नहीं है. शहर के कई चौक चौराहे व्यस्त मार्ग हैं. दिनभर वाहनों का आवागमन लगा रहता है.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 6:38 PM

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था ही नहीं, सिर्फ चालान काटने में लगी है पुलिस

न ट्रैफिक सिग्नल न डिवाइडर, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था फेल

बड़ा सवाल.

दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटने से सुधर जायेगी ट्रैफिक व्यवस्था?प्रतिनिधि, हजारीबाग

शहर की सड़कों पर ट्रैफिक की पर्याप्त सुविधा नहीं है. शहर के कई चौक चौराहे व्यस्त मार्ग हैं. दिनभर वाहनों का आवागमन लगा रहता है. इस दौरान कई बार सड़कें जाम हो जाती हैं. घंटों तक वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है. इन सभी समस्याओं के समाधान करने की पहल जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने शुरू नहीं किया है. शहर में छोटे-बड़े 74 चौक-चौराहे हैं. इक्का-दुक्का छोड़कर किसी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस तैनात नहीं रहती है. सिग्नल लाइट की व्यवस्था नहीं है. वाहनों का रूट चार्ट भी नहीं है. चौराहे के पास सड़क पर डिवाइडर भी नहीं हैं. इसके कारण वाहन जैसे-तैसे सड़कों पर घुसती है. इससे लंबा जाम का कारण बन जाता है. शहर के कोर्रा चौक, कल्लू चौक, बंसीलाल चौक, पैगोडा, बुढवा महादेव चौक, पुराना बस स्टैंड बिरसा चौक, पंचमंदिर चौक, झंडा चौक, मस्जिद चौक समेत अन्य चौक-चौराहों पर आये दिन भीड़ लग जाता है.

शहर के व्यस्ततम चौराहे पर नहीं लगे हैं ट्रैफिक सिस्टम :

शहर में पार्किंग के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पार्किंग स्थल बनाने में प्रशासन भी कोई ध्यान नहीं दे रहा. शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में नगर निगम ने नॉन वेंडिग जोन का हवाला देकर दर्जनों फल-सब्जी व चाट ठेला संचालकों को तो हटा दिया, लेकिन इन बाजारों में निजी वाहनों के खड़े रहने से यातायात व्यवस्था नहीं सुधर रही. ट्रैफिक पुलिस भी केवल दोपहिया वाहनों के चालान काटने में लगी है. शहर के व्यस्ततम चौराहे पर लगा ट्रैफिक सिस्टम विभागों के बीच फुटबाल बना हुआ है.

ऐसे तो कैसे सुधरेगी यातायात व्यवस्था :

कई चौराहे पर जेब्रा क्रॉसिंग और डिवाइडर नहीं होने से ट्रैफिक व्यवस्था फेल है. यहा बात और है कि ट्रैफिक सिस्टम प्रणाली चालू अवस्था में है और यातायात पुलिस भी इसे शुरू करवाना चाहती है. लेकिन, विभागों के फेर में फंसे यातायात विभाग ने अब इस मामले में अपना पल्ला झाड़ दिया है. दरअसल, शहर के ह्दय स्थल जिला परिषद चौक पर जेब्रा क्रॉसिंग लाइन और डिवाइडर नहीं होने से यातायात सुविधा को बेहतर करने में परेशानी हो रही है. इसको लेकर यातायात पुलिस की ओर से नगर निगम और जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

शहर में नो इंट्री का पालन नहीं :

हजारीबाग के गिलान जाकिर हुसैन रोड में भारी वाहनों की नो इंट्री का पालन नहीं हो रहा है. इस मार्ग से हर दिन सैकड़ों भारी व मालवाहक वाहन गुजरते हैं. कटमसांडी-हजारीबाग मार्ग में भी नो इंट्री का पालन नहीं हो रहा है. इससे भी शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है.

हेलमेट नहीं पहनने वालों पर टूट पड़ती है पुलिस :

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को कई चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग की गयी. जिला परिषद चौक, पीटीसी चौक, कचहरी मोड़, बड़ाबाजार टीओपी के निकट, पुराना बसस्टैंड मेन रोड सदर थाना के सामने की गयी. इस दौरान हेलमेट नहीं पहनने वालों पर पुलिस टूट पड़ती है. पुलिस ने बरही, चौपारण समेत सभी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. कागजात, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, ट्रिपल लोड, टोटो, ऑटो समेत अन्य कागजातों की जांच की गयी.

तीन दिनों में 4.50 लाख रुपये के काटे चालान :

ट्रैफिक पुलिस की विशेष अभियान मे जांच के दौरान तीन दिनों के अंदर 4.50 लाख का चालान काटा गया. ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शहर में बिना हेलमेट, वाहनों की पूरी कागजात नहीं रखनेवालों पर जुर्माना लगाया गया है. इसमें 27 जून को 1.20 लाख, 28 जून को 1.80 लाख और 29 जून को 1.50 लाख रुपये का चालान काटा गया.

19 वाहन पार्किंग चयनित :

शहर में ट्रैफिक जाम नहीं लगे इसको लेकर नगर निगम ने 19 वाहन पार्किंग चयनित किया है. ट्रैफिक पुलिस मैकिंग कर वाहन चालकों से पार्किंग में वाहन लगाने की अपील की है. इसके अलावा वाहन चालकों से अपील की गयी है कि वाहन में चलने समय कागजात लेकर व हेलमेट लगायें.

दुकान के बाहर रास्ते पर रखा सामान होगा जब्त :

ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि भीड़भाड़ वाले रास्ते व चौराहे पर स्थित दुकानदार अपना सामान दुकान के बाहर नहीं रखें. इसे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. वहीं दुकान के बाहर दो पहिया वाहन खड़ा करने पर भी रास्ते में जाम लग जाता है. दुकान के सामने दो पहिया वाहन खड़ा नहीं होने दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version