शतरंज प्रतियोगिता में 126 प्रतिभागी शामिल
जिला स्तरीय तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता कनहरी हिल रोड स्थित माउंट एग्माॅन्ट स्कूल के सभागार में शुरू हुई.
माउंट एग्माॅन्ट स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता का आज अंतिम दिन
हजारीबाग.
जिला स्तरीय तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता कनहरी हिल रोड स्थित माउंट एग्माॅन्ट स्कूल के सभागार में शुरू हुई. प्रतियोगिता 23 जून तक होगी. उदघााटन डाॅ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, भाजपा की शेफाली गुप्ता, सत्यभामा, संजय दत्त, शरंतज के प्रदेश उपाध्यक्ष सह अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव मनमीत अकेला ने किया. विजय कुमार सिंह ने विषय प्रवेश कराते हुए शतरंज के नियमों की जानकारी दी. प्रतियोगिता में आठ से 60 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. यह राज्यस्तरीय ट्राॅयल है. इसमें सफल खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. मंच संचालन सचिव मनमीत कुमार अकेला ने किया. इसमें कई विद्यालयों के 126 प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखायेंगे. पर्यावरणविद् सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने वन गीत गा कर लोगों को पर्यावरण के संरक्षण करने की अपील की. शेफाली गुप्ता ने कहा कि खेल दिमाग को तेज करता है. अध्यक्षता प्राचार्य ने की. मौके पर संकट मोचक राजन शाह, सहसचिव संजय सिंह, मुख्य आर्बिटर विशाल मिंज, वृजेश कुमार, योगेश कुमार, राजू मेहता, विक्रम कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है