विद्यार्थियों के लिए धीमा जहर है नशा, धीरे-धीरे नष्ट करता है भविष्य : डॉ विमल
रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज बरही में मंगलवार को मादक पदार्थ के विरोध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज बरही में मादक पदार्थ के विरोध में जागरूकता कार्यक्रम
बरही.
रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज बरही में मंगलवार को मादक पदार्थ के विरोध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ विमल किशोर ने विद्यार्थियों को मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में आगाह किया. कहा यह एक ऐसा ज़हर है जो मनुष्य को शारीरिक व मानसिक रूप से नुकसान पहुंचता है. जीवन और भविष्य को नष्ट कर देता है. डॉ संजय बरनवाल ने कहा कि इस जहर से विद्यार्थी जितना दूर रहे उतना ही अच्छा है. मंच संचालन एनएसएस के प्रोग्राम अधिकारी डॉ अरुणा रानी ने किया. राष्ट्रीय कैडेट कोर के अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ अजय कुमार रंजन ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशीले पदार्थो का सेवन नही करने का शपथ दिलाया गया. कार्यक्रम में डॉ संजय बरनवाल, डॉ संगीता चौधरी, डॉ कुमारी सुषमा, डॉ गिरधारी यादव, प्रो हीरामन साव, डॉ नैयर इकबाल, डॉ अजय प्रताप सिंह, डॉ सरिता सिन्हा, डॉ बद्री साव, डॉ अंजली कुसुम ओम, प्रो जोगेश्वर यादव, प्रो संजय बक्शी, प्रो अब्बास, प्रो तमन्ना, प्रो सीमा सिन्हा, निजाम, दिनेश्वर यादव, राजू, गामा कपरदार, दिनेश ने योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है