हजारीबाग.
सदर प्रखंड के ग्राम हत्यारी में यंग ब्लड ग्रुप एवं ऑल संथाल स्टूडेंट यूनियन ने हूल दिवस पर फूलों झानो ग्रास रूट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया. यंग ब्लड ग्रुप के जिला अध्यक्ष सोनू तिर्की ने सिदो-कान्हू, फुलो झानो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक ऐतिहासिक घटना से कुछ प्रेरणा और सिखने की आवश्यकता है. ऑल संथाल स्टूडेंट यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज टुडू ने कहा कि फुलों, झानो ग्रास रूट प्रोजेक्ट बाल, युवा, किसान और बुजुर्ग के समुचित विकास के लिए काम करेगी. चुन्नू लाल मांझी ने कहा कि बड़े कार्य, बड़े युद्ध एकता से ही जीती जा सकती है. रंजीत उरांव ने कहा कि वर्तमान स्थिति की समस्या को जानना बहुत जरूरी है. मौके पर पिंटू कुजूर, प्रवेश हसदा, रंजीत कुजूर, जितेंद्र लकड़ा, सुनील टुडू, मांझी हडाम, कैला मांझी, निखिल किस्कू, चुन्नीलाल हंसदा, जितेंद्र लकड़ा, जागेश्वर लकड़ा, वीरेंद्र किस्पोट्टा, योगेश उरांव, सावना लकड़ा, सुरेश तिर्की, रितेश किस्पोट्टा समेत कई लोग शामिल थे.कांग्रेसियों ने मनाया हूल दिवस :
जिला कांग्रेस कार्यालय में हजारीबाग महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत की अध्यक्षता में हूल दिवस मनाया गया. मौके पर निसार खान, मकसूद आलम, राजू चौरसिया, केडी सिंह, सलीम रजा, सुनील कुमार अग्रवाल, दिलीप कुमार रवि, कजरु साव, अनिल भुईया, कौशल कुमार सिंह, विजय सिंह, डॉ भैया असीम कुमार, अमृतेश रंजन समेत कई कांग्रेसी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है