15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग, बोकारो और गिरिडीह बना चैंपियन

शहर के कर्जन ग्राउंड में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय तीन दिवसीय 63वें सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हुआ.

कर्जन ग्राउंड में प्रमंडलीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन अंडर-15 में गिरिडीह, अंडर-17 में बोकारो और अंडर-17 बालिका वर्ग में हजारीबाग विजेता प्रतिनिधि, हजारीबाग शहर के कर्जन ग्राउंड में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय तीन दिवसीय 63वें सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हुआ. अंडर-15 बालक में गिरिडीह, अंडर-17 बालक में बोकारो और अंडर-17 बालिका में हजारीबाग चैंपियन बना. प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को अंडर-17 बालिका के फाइनल मैच में हजारीबाग ने कोडरमा को 3-0 से हराकर विजेता बना. विजेता और उपविजेता दोनों टीम को आयुक्त सुमन कैथरिन किस्पोट्टा, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक सुमन लता टोपनो बलिहार, डीइओ प्रवीन रंजन ने मेडल देकर सम्मानित किया. इससे पहले हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह व धनबाद के बीच मुकाबला हुआ. इसमें हजारीबाग ने रामगढ़ को 4-1 से हराया. चतरा ने गिरिडीह 4-0 से हराया. धनबाद ने बोकारो को 1-0 से हराया. वहीं, सेमीफाइनल में कोडरमा ने गिरिडीह को 4-0 से हराया. हजारीबाग ने धनबाद को 4-0 से हराया. फाइनल मुकाबला हजारीबाग एवं कोडरमा के बीच खेला गया. इसमें हजारीबाग ने कोडरमा को 3-0 से पराजित कर चैंपियन बना. आयुक्त ने कहा सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता से जिला ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखरने का मौका मिल रहा है. शिक्षा के साथ-साथ खेल जरूरी है. खेल से तन-मन दोनों स्वस्थ रहता है. डीइओ प्रवीन रंजन ने बताया अंडर-15 बालक, अंडर-17 बालक-बालिका के प्रमंडल स्तरीय विजेता तीनों टीमें राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग है. सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई. प्रतियोगिता में शामिल सभी सात जिले के टीम को प्रशस्ति पत्र मिला. डीईओ ने बताया प्रतियोगिता का समापन हो गया. तीन दिनों तक चले प्रतियोगिता में हजारीबाग पहुंचे सभी टीम के खिलाड़ियों को सुबह नाश्ता, दोपहर और शाम का खाना और ठहरने की व्यवस्था थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें