हजारीबाग.
शहर में स्थित भाग्यमणी ज्वेलर्स में सोमवार की दोपहर जेवर चोरी करते तीन महिला आरोपी रंगे हाथ पकड़ी गयीं. आरोपियों में कोलकाता के कालीजोर की मुमताज बेगम, सजना बीबी और मरियम है. तीनों महिला आरोपी पर लौहसिंघना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. आरोपियों को जेल भेज दिया गया. भाग्यमणी ज्वेलर्स के संचालक ओम प्रकाश गुप्ता ने जेवर चोरी मामले को लेकर लौहसिंघना थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके अनुसार भाग्यमणी ज्वेलर्स के सेल्स मैन तीनों आरोपी महिलाओं को जेवर दिखा रहा था. इसी क्रम में एक महिला चांदी का जेवर अपने कपड़े के अंदर छुपा ली. जेवर को छुपाते संचालक ओमप्रकाश गुप्ता ने देख लिया. संचालक के आरोप के बाद सजना बीबी और मरियम भागने लगी. पकड़ो-पकड़ो का शोर मचाने पर लोगों ने दोनों महिलाओं को पकड़ लिया. एक महिला मुमताज बेगम दुकान में ही पकड़ी गयी. महिलाओं को लौहसिंघना पुलिस को सौंप दिया गया. इधर, थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि तीनों महिलाएं भाग्यमणी दुकान में जेवर खरीदने के लिये गयी. तीनों महिलाओं पर आरोप लगाया गया कि जेवर देखने के क्रम में महिलाएं जेवर छुपाने लगी. इसी क्रम में पकड़ लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है