16 पंचयात से आधार बनाने पहुंचते हैं केरेडारी
केरेडारी प्रखंड के केरेडारी पंचायत भवन सुविधाओं से परिपूर्ण है.
केरेडारी.
केरेडारी प्रखंड के केरेडारी पंचायत भवन सुविधाओं से परिपूर्ण है. मुखिया सोनिया देवी की पहल पर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व अन्य सहयोगी सचिवालय में बैठकर ग्रामीणों का काम करते हैं. कर्मियों की उपस्थिति से ग्रामीणों के काम में भी सुविधा होती है. दूसरे गांव से आने वाले ग्रामीणों के लिए भी बैठने की सुविधा है. पानी के लिए चापानल की व्यवस्था है. केरेडारी पंचायत भवन में आधार सेंटर खोला गया है. केरेडारी प्रखंड के अलावा टंडवा से आधार कार्ड सुधार करने लोग पहुंचते हैं. बुंडू के मोहन कुमार ने कहा कि यहां आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था उपयोगी है. मुखिया सोनिया देवी ने कहा कि केरेडारी पंचायत सचिवालय प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित है. इससे केरेडारी प्रखंड के लगभग पंचायत के लोगों का आना-जाना लगा रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है