Jharkhand Mob Lynching: हजारीबाग मॉब लिंचिंग घटना की जांच करेगा अल्पसंख्यक आयोग, एक व्यक्ति की हुई थी हत्या

हजारीबाग में शहाबुद्दीन की हत्या के बाद परिजनों ने माॅब लिंचिंग का मामला दर्ज कराया. वहीं अल्पसंख्यक आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है.

By Kunal Kishore | July 2, 2024 8:04 PM

Jharkhand Mob Lynching : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम छुतहरी कटिया में सड़क दुर्घटना में मारे गए मृतक के परिजनों ने माॅब लिंचिग का बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज कराया है. इस घटना में ग्राम रघुनियाडीह जयनगर निवासी असगरी खातून पति स्व साहबुद्दीन अंसारी ने बरकट्ठा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

मृतक की पत्नी ने क्या कहा

मृतक की पत्नी ने कहा कि उनके पति शहाबुद्दीन अंसारी (53) बसरामो स्थित मस्जिद में इमामत का कार्य करते थे. साहबुद्दीन अंसारी 30 जून की सुबह करीब 8 बजे अपनी मोटर साइकिल नंबर जेएच 10 एफ 9434 अपने घर रघुनियाडीह आ रहे थे. इसी बीच छुतहरी कटिया खेल मैदान के समीप गांव की ही अनीता देवी पति महेंद्र यादव मोटर साइकिल की चपेट में आकर चोटिल हो गई. एक्सिडेंट के बाद अनीता देवी ने शोर मचा कर अपने परिजनों और बगल मैदान में क्रिकेट खेल रहे युवकों को आवाज लगाकर बुला लिया.

लाठी-डंडे से पीटकर शाहबुद्दीन हत्या हुई

असगरी खातून का आरोप है कि इसके बाद अनीता देवी के पति महेंद्र यादव, भैसूर रामदेव यादव तथा क्रिकेट खेल रहे दर्जनों युवक मौके पर पहुंचे और उनके पति के साथ माॅब लिंचिग कर लाठी डंडे से मारकर उनकी हत्या कर दी. इस घटना की सूचना मिलने पर बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश भोक्ता एवं एसआई रमेश हजाम मौके पर पहुंचे और लोगों को मारने से रोका है. जिसकी 10 सेकंड की वीडियो साक्ष्य के तौर पर पेन ड्राइव में आवेदन के साथ जमा किया है.

मृतक की पत्नी ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

मृतक की पत्नी ने पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच पड़ताल कर पति की हत्या में शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़िता के द्वारा थाने में दिए गए आवेदक के पश्चात हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह और बरही डीएसपी सुरजीत कुमार मंगलवार की शाम को बरकट्ठा थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की पत्नी से प्राप्त आवेदन की जांच पड़ताल के लिए वह घटनास्थल छुतहरी कटिया जा रहे हैं. मामले कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अल्पसंख्यक आयोग करेगा मामले की जांच

इधर इस माॅब लिंचिग की घटना को लेकर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मंत्री दर्जा प्राप्त हिदायतुल्ला खान, उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त शमशेर आलम अपने दो सदस्यीय दल के साथ मृतक के परिजनों से जयनगर जाकर मिलेंगे. साथ ही घटनास्थल छूतहरि कटिया गांव और बरकट्ठा थाना जाकर घटना से संबंधित मामले की जांच पड़ताल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version