Loading election data...

झारखंड मोटर वाहन ट्रेनिंग स्कूल का उदघाटन, जानें क्या क्या मिलेगी यहां पर सुविधाएं

झारखंड के हजारीबाग में मोटर ट्रेनिंग स्कूल का उदघाटन हुआ. हजारीबाग, चतरा, कोडरमा व रामगढ़ के अलावा अन्य जिले के लोग मोटर चालन में प्रशिक्षण ले सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2021 12:59 PM

हजारीबाग : हजारीबाग में झारखंड मोटर ट्रेनिंग स्कूल का उदघाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल, अति विशिष्ठ आरटीओ छोटानागपुर रवि राज शर्मा व विशिष्ट अतिथि डीटीओ विजय कुमार ने किया. मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने कहा कि यह हजारीबाग का पहला ट्रेनिंग स्कूल है. इस ट्रेनिंग स्कूल से हजारीबाग, चतरा, कोडरमा व रामगढ़ के अलावा अन्य जिले के लोग मोटर चालन में प्रशिक्षण ले सकेंगे.

झारखंड के अलावा अन्य राज्य के लोगों को भी भारी वाहन का प्रशिक्षण दिया जायेगा. डीटीओ विजय कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण कार्य 30 दिन तक चलेगा. यहां प्रशिक्षणार्थियों को सड़क सुरक्षा, सैद्धांतिक, सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन धाराओं की जानकारी, साइन बोर्ड, भारी वाहन के पार्ट्स की जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण समाप्ति के बाद इसी स्कूल में इसकी परीक्षा ली जायेगी.

सफल चालकों को प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट दिया जायेगा. यहां से प्रशिक्षित चालक डीटीओ कार्यालय से भारी वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिले में मोटर ट्रेनिंग का स्कूल नहीं होने के कारण अन्य जिला से प्रशिक्षित लोगों के प्रमाण पत्र की जांच करने में काफी परेशानी होती थी. इसके कारण प्रमाण पत्र जल्द एवं समय पर निर्गत नहीं हो पाता था.

आरटीओ रविराज शर्मा ने कहा कि इस स्कूल में प्रशिक्षणार्थियों को सैमूलेटर पर प्रशिक्षण देने के बाद ट्रैक पर भारी वाहनों के संचालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा. अब भारी वाहन की ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए लोगों को दूर जाना नहीं होगा. यह स्कूल इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी द्वारा मान्यता प्राप्त है. निदेशक अविनाश कुमार यादव ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग लेनेवाले इच्छुक व्यक्ति अगस्त से अपना नामांकन करा सकते हैं.

यहां से प्रमाण पत्र निर्गत होने के बाद आसानी से डीटीओ कार्यालय से लोग हेवी लाइसेंस बनवा सकते हैं. मौके पर वाहन परीक्षक रजनीकांत सिंह, पार्षद देवी गोप, स्कूल प्राचार्य विनय कुमार सिन्हा, अभय सिंह, मोहन साहू, केदार साहू, पिंटू कुमार, छोटू खान, किशोर राणा, धीरज मंडल, अमर सिंह, दिलीप यादव उपस्थित थे. निदेशक ने मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि आरटीओ, डीटीओ, वाहन निरीक्षण को सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version