16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले हजारीबाग में भाकपा माओवादियों ने चिपकाया पोस्टर, लोगों को दी ये चेतावनी

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बड़कागांव में नक्सलियों ने एक पोस्टर चिपकाकर लोगों के बीच दहशत फैलाने का काम किया है. साथ ही पुलिस मुखबीर एसपीओ को मौत की सजा देने का ऐलान किया गया है.

Jharkhand Naxal News, बड़कागांव, संजय सागर: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2024) को लेकर एक ओर जहां राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गयी है, तो वहीं दूसरी तरफ भाकपा माओवादियों की भी गतिविधियां बढ़ चुकी है. वे तरह तरह के हत्थकंडे अपना कर लोगों में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं. यही वजह है कि बड़कागांव थाना क्षेत्र के गांव तलसवार स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भाकपा माओवादियों ने पोस्टर चिपकाकर चेतावनी दी है. घटना देर रात की है. इसके बाद से आसपास के क्षेत्रों में भय माहौल है.

भाकपा माओवादियों ने क्या चेतावनी दी है

साटे गये पोस्टर मे लिखा गया है कि भाकपा माओवादी की स्थापना के एनजी जीडी 20 वीं वर्षगांठ पर 21 से 27 सितंबर 2024 तक क्रांतिकारी जज्बा एवं राजनीतिक उत्साह का पालन करने की चेतावनी दी गई है. पोस्टर में जन मुक्ति छापामार सेवा में भर्ती की बात लिखी गयी है. साथ ही पुलिस मुखबीर एसपीओ को मौत की सजा देने का ऐलान किया गया है.

शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के बीच क्या है माहौल

शुक्रवार की सुबह 8:45 बजे जब बच्चे और शिक्षक स्कूल पहुंचे तो देखा गया कि एमसीसी उग्रवादी संगठन द्वारा विद्यालय के कार्यालय के मुख्य द्वार पर चार पोस्टर सटा हुआ है. इसकी सूचना बड़कागांव पुलिस को दी गई. पुलिस ने 10 बजे दिन में जाकर पोस्टर को उखाड़ कर अपने कब्जे में ले लिया है. स्कूल भवन के दीवार में पोस्टर देख कर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में भय बना हुआ है.

क्या लिखा गया है पोस्टर में

पोस्टर में लिखा गया है कि कॉरपोरेट कंपनियों द्वारा बल पूर्वक जमीन की लूट से अपने जमीन को सुरक्षित करने के लिए हथियार उठाना होगा. साथ ही जल जंगल जमीन पर अपना हक अधिकार कायम रखने के लिए भाकपा माओवादी के नेतृत्व में जारी दीर्घकालीन जनयुद्ध में व्यापक जनता कूद पड़े. इसके अलावा भारत के शोषक वर्गों द्वारा जारी क्रांतिकारी अभियान मिशन, समाधान प्रहार एवं सूर्यकुंड रणनीतिक हमले की योजना को प्राप्त करने की बात लिखी गयी है. क्रांतिकारी आंदोलन को आगे बढ़ाये जैसे धमकी भरे पोस्टर चिपकाये गये हैं. इस बारे में जब बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस पर गहन छानबीन की जा रही है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

Also Read: Jharkhand Politics: मंईयां सम्मेलन से झारखंड में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगी कांग्रेस, बंधु तिर्की ने की घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें