Loading election data...

Jharkhand Naxal News : टीपीसी उग्रवादी हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार, ऐसे हुई गिरफ्तारी

एसपी कार्तिक एस ने बताया कि गत 26 फरवरी को छापामारी के दौरान अरुण मंडल और सुनील मंडल ने खैरा जंगल में पुलिस पर फायरिंग की थी. उक्त कार्रवाई में अरुण मंडल पुलिस के हत्थे चढ़ा था, जबकि सुनील मंडल वहां से फरार हो गया था. उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी. बरकट्ठा व गोरहर पुलिस ने सलैया जंगल में संयुक्त छापामारी कर उक्त कार्रवाई की.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2021 2:13 PM

Jharkhand News, Hazaribagh News हजारीबाग : हजारीबाग-बरकट्ठा. बरकट्ठा पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के सदस्य सुनील मंडल उर्फ धनेश्वर को सलैया जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. उस पर पुलिस पर गोली चलाने समेत कई आरोप है. उसके पास से दो देसी कारबाइन, पांच जिंदा कारतूस और वर्दी बरामद हुई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

एसपी कार्तिक एस ने बताया कि गत 26 फरवरी को छापामारी के दौरान अरुण मंडल और सुनील मंडल ने खैरा जंगल में पुलिस पर फायरिंग की थी. उक्त कार्रवाई में अरुण मंडल पुलिस के हत्थे चढ़ा था, जबकि सुनील मंडल वहां से फरार हो गया था. उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी. बरकट्ठा व गोरहर पुलिस ने सलैया जंगल में संयुक्त छापामारी कर उक्त कार्रवाई की.

व्यवसायी व संवेदकों से वसूलते थे लेवी :

पुलिस के अनुसार अरुण मंडल और सुनील मंडल का टाटीझरिया, विष्णुगढ़, दारू, इचाक व बरकट्ठा इलाके में खौफ था. दोनों व्यवसायियों व संवेदकों से लेवी की वसूली करते थे. टाटीझरिया में एक हेचरी संचालक से दोनों ने 10 लाख रुपये की लेवी मांगी थी. व्यवसायी ने इस संबंध में टाटीझरिया थाना में गत 21 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

छापामारी का नेतृत्व बरही एसडीपीओ नजीर अख्तर कर रहे थे. उनके साथ बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेंद्र महतो और गोरहर थाना प्रभारी अरुण कुमार समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. इस बाबत बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 46/2021 धारा 414/34 भादवि एवं 25 (वन-बी)ए/26/35 के तहत दर्ज मामला दर्ज किया गया है. टीपीसी उग्रवादी हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version