परिजनों ने घंटों जीटी रोड जाम किया, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
कस्तूरबा विद्यालय बरकट्ठा की नाबालिग छात्रा के शव को लेकर परिजनों ने घंटों जीटी रोड जाम कर दिया.
बरकट्ठा.
कस्तूरबा विद्यालय बरकट्ठा की नाबालिग छात्रा के शव को लेकर परिजनों ने घंटों जीटी रोड जाम कर दिया. परिजन 13 जून की रात आठ बजे के करीब महावर मोड़ पर जीटी रोड को जाम कर बैठ गये. परिजन पुलिस से आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने व कस्तूरबा की वार्डन सिम्पल कुमारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. परिजनों का आरोप है कि वार्डन की लापरवाही के कारण हमने अपनी बच्ची को खो दिया. बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता, एसआई रमेश हजाम समेत अन्य अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर लगभग चार घंटे के बाद सड़क जाम हटाया. थाना प्रभारी राजेश भोक्ता ने 15 दिनों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इधर, इस मामले को लेकर जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है