पारा 40 डिग्री के पार, कल से फिर तपिश से राहत के आसार

हजारीबाग जिले में लोग एक सप्ताह से 40 डिग्री से अधिक तापमान झेल रहे हैं. कुछ प्रखंडों में लोगों को 43 डिग्री से अधिक गर्मी झेलनी पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 6:07 PM

प्रतिनिधि, हजारीबागहजारीबाग जिले में लोग एक सप्ताह से 40 डिग्री से अधिक तापमान झेल रहे हैं. कुछ प्रखंडों में लोगों को 43 डिग्री से अधिक गर्मी झेलनी पड़ी. लेकिन, अब एक सप्ताह तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. हालांकि दिन में 35 से 38 डिग्री के बीच तापमान रहेंगे. उमस से लोग परेशान हो सकते हैं. दूसरी ओर रात में तापमान में भारी गिरावट के आसार हैं. इसका मुख्य कारण कहीं-कहीं हल्की बारिश होना बताया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अब 20 अप्रैल से फिर मौसम बदलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. फिर अंधड़ और हल्की बारिश की संभावना बन रही है. साथ ही 20 जून तक झारखंड में मानसून प्रवेश के बाद झमाझम बारिश होगी, इसलिए गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक इस बदले सिस्टम से तापमान अब बढ़ने की ज्यादा संभावना दिखाई नहीं पड़ रही है. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहने की पूरी संभावना जतायी जा रही है. मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि मानसून आने से मौसम बदल सकता है. हालांकि इस परिवर्तन से गर्मी से ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है.

एक सप्ताह तक कभी धूप, कभी छांव और बारिश

जिले में इस महीने एक बार फिर बारिश-आंधी का दौर शुरू होगा. 19 से 26 जून तक मौसम एकबार फिर करवट लेगा. इसबीच कभी धूप, कभी छांव की स्थिति बनी रहेगी. साथ ही आंधी-बारिश भी होगी. इसलिए दिन और रात में तापमान में भारी गिरावट होगा. बारिश होने के बाद रात में तापमान 24 डिग्री तक पहुंच जायेगा जबकि दिन में बारिश होने से 35 डिग्री तक तापमान रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version