Loading election data...

हजारीबाग में दो साल बाद बाइक, कार और ऑटो से कोयले की ढुलाई किये जाने का मामला आया सामने, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं

मेसर्स एनटीपीसी परियोजना को कोयला आपूर्ति के लिए बिक्री आदेश मिला है. बनादाग रेलवे साइडिंग से कोयले की आपूर्ति करनेवाले डीओ होल्डर व ट्रांसपोर्टर लिफ्टर द्वारा जिन वाहनों का इस्तेमाल किया गया, उनका नंबर ऑटो, कार व बाइक के हैं. नियम के विरुद्ध संबंधित व्यक्तियों द्वारा कोयला परिवहन के लिए व्यावसायिक वाहनों के नाम पर ऑटो आदि के नंबर को पंजीकृत कर अवैध रूप से परिवहन चालान का उपयोग कोयले की ढुलाई में किया गया. इसलिए मामले की जांच कर अवैध कार्य में लिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2021 10:29 AM

Jharkhand News, Hazaribagh News हजारीबाग : हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र में चारा घोटाले की तर्ज पर बाइक, कार और ऑटो से कोयले की ढुलाई किये जाने का मामला दो साल बाद सामने आया है. इस मामले में सात जनवरी 2019 को हजारीबाग के तत्कालीन जिला खनन पदाधिकारी नितेश गुप्ता ने बड़कागांव थाना में शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शिकायत में पदाधिकारी ने कहा था कि विभाग की जेआइएमएस प्रणाली के तहत कोयला के ई-परिवहन चालान में अनियमितता पायी गयी है.

मेसर्स एनटीपीसी परियोजना को कोयला आपूर्ति के लिए बिक्री आदेश मिला है. बनादाग रेलवे साइडिंग से कोयले की आपूर्ति करनेवाले डीओ होल्डर व ट्रांसपोर्टर लिफ्टर द्वारा जिन वाहनों का इस्तेमाल किया गया, उनका नंबर ऑटो, कार व बाइक के हैं. नियम के विरुद्ध संबंधित व्यक्तियों द्वारा कोयला परिवहन के लिए व्यावसायिक वाहनों के नाम पर ऑटो आदि के नंबर को पंजीकृत कर अवैध रूप से परिवहन चालान का उपयोग कोयले की ढुलाई में किया गया. इसलिए मामले की जांच कर अवैध कार्य में लिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये.

शिकायत में इन नंबरों वाले वाहनों का उल्लेख

गाड़ी नंबर चालान नंबर वाहन

जेएच-05एसी 1320 112 ऑटो

जेएच-05ए 2828 250 कार

जेएच-02एक्यू 1170 13 मोटरसाइकिल

जेएच-05ए 0689 210 मोटरसाइकिल

जेएच-05ए 2618 364 मोटरसाइकिल

जेएच-05ए 2619 428 मोटरसाइकिल

गाड़ी नंबर चालान नंबर वाहन

जेएच-05एसी 9791 316 मोटरसाइकिल

जेएच-05ए 2622 449 मोटरसाइकिल

जेएच-05एसी 1359 150 मोटरसाइकिल

जेएच-05एसी 1502 270 मोटरसाइकिल

जेएच-02एइ 9031 04 मोटरसाइकिल

जेएच-02एफ 0526 02 मोटरसाइकिल

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version