मतगणना केंद्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, प्रवेश द्वार पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में हुए चुनाव कि मतगणना को लेकर बाजार समिति में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 7:22 PM

हजारीबाग.

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में हुए चुनाव की मतगणना को लेकर बाजार समिति में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. तीन जून से ही सुरक्षा कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. मतगणना प्रक्रिया पूरी होने तक सभी सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी में तैनात रहेंगे. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा में बीएसएफ, जैप, जिला पुलिस बल और अतिरिक्त अर्ध सैनिक बलों की दो कंपनीयां भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. करीब एक हजार पुलिस बल कि तैनाती की जायेगी.

निर्वाचन आयोग के निर्गत पास से ही प्रवेश :

चार जून को मतगणना केंद्र बाजार समिति में आम आदमी का प्रवेश निषेध रहेगा. वैसे लोग ही मतगणना केंद्र में प्रवेश पा सकेंगे जिनके पास निर्वाचन आयोग से निर्गत पास होगा. प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मी निर्गत पास जांच पड़ताल के बाद ही अंदर जाने दिया जायेगा. बाजार समिति के अंदर मोबाइल सहित किसी भी तरह का अग्नेयास्त्र प्रवेश कि अनुमति नही दी जायेगी.

30 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे :

सदर एसडीओ शैलेश कुमार ने बताया कि बाजार समिति और व्रजगृह के प्रवेश द्वार पर पुलिस बल के अलावा 30 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. मजिस्ट्रेट प्रवेश करने वाले लोगों के मोबाइल फोन, कागजात और अन्य सामानों की जांच करेगी. प्रवेश करने वाले लोगों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा. मतगणना परिसर में किसी भी तरह के अग्नेयास्त्र, अस्त्र-शस्त्र ले जाना निषेध होगा. राजनीतिक दल के अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए बैरेकेटिंग कि जायेगी. जिससे लोगों को काफी सुविधा होगी.

आइटीआइ ग्रांउड में पार्किंग की व्यवस्था :

एसडीओ ने कहा कि मतगणना केंद्र के बाहर जिला प्रशासन की ओर से विशेष पार्किंग व्यवस्था होगी. हजारीबाग जिला परिषद सिंदूर रोड़ से बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध होगा. सभी बड़े वाहनों को एनएच-33 फोरलेन बायपास से होकर गुजरेंगे. मतगणना केंद्र तक पहुंचने वाले आम लोगोें के लिए पार्किंग की व्यवस्था आइटीआई ग्राउंड परिसर में किया गया है. इस मार्ग में ट्रैफिक जाम नही हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस भी सड़क पर तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version