स्थानीय युवकों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने को लेकर बैठक
स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत रोजगार देने को लेकर एनटीपीसी और उसके सहयोगी कंपनियों के साथ सदर एसडीओ ने बैठक की.
हजारीबाग.
स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत रोजगार देने को लेकर एनटीपीसी और उसके सहयोगी कंपनियों के साथ सदर एसडीओ ने बैठक की. बैठक में एनटीपीसी चट्टीबारियातु, पकरी बरवाडीह, केरेडारी के एचआर शामिल थे. इसके अलावा एनटीपीसी के सहयोगी कंपनी रित्विक, त्रिवेणी, बीजीआर, प्रगति के भी प्रतिनिधि शामिल हुए. एसडीओ ने कहा कि 15 दिन के अंदर एनटीपीसी और उसके सहयोगी कंपनी पदवार नियुक्ति का आंकड़ा उपलब्ध कराये. कंपनियों को निर्देश दिया कि नियोजनालय कार्यालय में पंजीकरण कराकर जानकारी दे. 40 हजार तक वेतनमान पानेवाले स्थानीय 75 प्रतिशत युवकों को रोजगार देना है. इसमें विस्थापित परिवार को पहली प्राथमिकता दी जाये. इसके बाद जिला और प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी. जिस कंपनी में दस से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं वह सभी इस नियोजन श्रेणी में आयेंगे. एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में सभी कंपनियों में स्थानीय युवकों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने की बाध्यता को लागू किया जायेगा. इसके लिए सीसीएल व अन्य कंपनियों के साथ बैठक की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है