झारखंड आंदोलनकारी स्व गिरजा साव की मनी पुण्यतिथि
विष्णुगढ़ के पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष व झारखंड आंदोलनकारी गिरजा साव की प्रथम पुण्यतिथि बुधवार को गिरजा नायक मेमोरियल स्कूल में मनायी गयी.
विष्णुगढ़.
विष्णुगढ़ के पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष व झारखंड आंदोलनकारी गिरजा साव की प्रथम पुण्यतिथि बुधवार को गिरजा नायक मेमोरियल स्कूल में मनायी गयी. स्व गिरजा साव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. वक्ताओं ने कहा कि गिरिजा साव एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. वह समाज के उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रहते थे. इनके सामाजिक कार्याें को देखते हुए तत्कालीन सरकार ने उन्हें 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यन्वयन समिति की अध्यक्ष बनाया था. कार्यक्रम में झामुमो जिला उपाध्यक्ष टेकोचंद महतो, शंभू लाल यादव, गौरव पटेल, गुरु प्रसाद साव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव चौधरी, संजय प्रजापति, आजसू प्रखंड अध्यक्ष अजय मंडल, मुखिया रामचंद्र यादव, पंसस मुन्नी देवी, यशोदा देवी, राजू श्रीवास्तव, राणा इकबाल खान, नवल वर्मा, विजय कुमार, अजय कुमार, संजय प्रसाद, यमुना प्रसाद, छोटेलाल प्रसाद समेत कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है