Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले से अपहृत आठ साल के बच्चे का शव तिलैया डैम जवाहर घाट के पास से बरामद हुआ. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर शव को डैम में फेंक दिया था. आरोपियों के बयान पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शनिवार सुबह करीब 8 बजे बच्चे के शव को बरामद किया. जिसके बाद शव को तिलैया काटी डैम से बरही थाना लाया गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
बता दें कि चलकुशा प्रखंड के चांदनी चौक स्थित उसकी दुकान से अपराधियों ने बुधवार की शाम को दिनेश साव के 8 वर्षीय पुत्र दीपक साव का अपहरण कर लिया था. अपहर्ताओं ने बच्चे को छोड़ने के एवज में फोन पर पांच लाख फिरौती मांगी थी. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. मामले में शुक्रवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार शाम तक बच्चे की बरामदगी नहीं हो सकी थी. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, उनके बयान के आधार पर शनिवार सुबह बच्चे का शव जवाहर घाट के पास से निकाला गया.
क्या है पूरा मामला
हजारीबाग के चलकुशा प्रखंड के चांदनी चौक से दिनेश साव का आठ वर्षीय पुत्र दीपक साव बुधवार की शाम को अपनी दुकान से लापता हो गया. परेशान परिजनों ने कई जगहों पर उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. इधर बुधवार की रात करीब 8:30 बजे अपहर्ता की ओर से मोबाइल नंबर 7739661579 से दिनेश साव को फोन आया और पांच लाख की फिरौती की मांग की गई. फिरौती की रकम इसी नंबर के फोन-पे पर भेजने को कहा गया.
लड़की की मां ने दी थी पुलिस को सूचना
लड़के की मां चमेली देवी ने रात लगभग 9:30 बजे चलकुशा थाने को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर चलकुशा थाने की पुलिस हरकत में आ गई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि बच्चे की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया.