Jharkhand News : बरकट्टा बाजार में जल्द शुरू होगी पेयजलापूर्ति योजना, विभाग कर रही है समीक्षा
विभाग समीक्षा कर इस कार्य को शीघ्र कराने का काम करें. विधायक ने पेयजलापूर्ति के लिए विधानसभा में भी प्रश्न रखा था, जिसके आलोक में विभाग पुनः सक्रिय हुआ है. बरकट्ठा जलमीनार निर्माण काल से ही आधी अधूरी पेयजलापूर्ति की जाती थी, वह भी मात्र एक दो वर्षों तक ही विभाग के अकर्मण्य रवैया के कारण परेशानी बढ़ती जा रही है.
Jharkhand News, Hazaribagh News बरकट्ठा : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित जलमीनार से बरकट्ठा बाजार में पुनः जलापूर्ति शुरू करने की कयावद शुरू हो गयी है. इसको लेकर विधायक अमित कुमार यादव ने पीएचइडी विभाग के अधिकारियों के साथ बरकट्ठा जलमीनार, पंप हाउस, इंटेक वेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. विधायक ने अधिकारियों से कहा कि बरकट्ठा के लोगों को जल्द से जल्द घर घर तक पेयजलापूर्ति उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये.
विभाग समीक्षा कर इस कार्य को शीघ्र कराने का काम करें. विधायक ने पेयजलापूर्ति के लिए विधानसभा में भी प्रश्न रखा था, जिसके आलोक में विभाग पुनः सक्रिय हुआ है. बरकट्ठा जलमीनार निर्माण काल से ही आधी अधूरी पेयजलापूर्ति की जाती थी, वह भी मात्र एक दो वर्षों तक ही विभाग के अकर्मण्य रवैया के कारण परेशानी बढ़ती जा रही है.
अभी फिलहाल पंप हाउस व इंटेक वेल जलमीनार की सफाई कर पेयजलापूर्ति चालू हो, इसको सुनिश्चित किया जाये. वहीं बाजार टांड़ में नव निर्मित शौचालय में मोटर लगा कर पानी चालू करने का निर्देश विधायक अमित यादव ने विभाग को दिया है. पीएचइडी कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जल्द ही तिलैया डैम से पानी बरकट्ठा तक आयेगी. इसके लिए योजना व डीपीआर बनाने का काम किया जा रहा है. इस अवसर पर पीएचडी विभाग के जेइ प्रदीप तिर्की, मुखिया बसंत साव, बिंदु सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक, रीतलाल प्रसाद, महेंद्र प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.
Posted By : Sameer Oraon