हजारीबाग में ऐतिहासिक होगी किसान ट्रैक्टर रैली, कांग्रेस हजारीबाग प्रभारी इरफान अंसारी ने की तैयारी की समीक्षा
विधायक ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को नैतिकता दिखाते हुए विधायकी से इस्तीफा देना चाहिए. राजधनवार विधानसभा की जनता उन्हें भाजपा विधायक के रूप में नहीं चुना है. भाजपा के टिकट से विधायक बन कर प्रतिपक्ष के नेता बने. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर बेहतर काम कर रही है. सरना धर्म कोड को विधानसभा से पारित कराया गया.
रांची : कांग्रेस प्रदेश कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह हजारीबाग जिला प्रभारी विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि हजारीबाग में किसान ट्रैक्टर रैली ऐतिहासिक होगी. इससे किसान काले कानून के प्रति जागरूक होंगे. झारखंड के किसान का विरोध केंद्र सरकार को महंगा पड़ेगा. विधायक इरफान सोमवार को पगमिल रोड स्थित इजहार अंसारी के आवास पर पत्रकार सम्मेलन किया.
विधायक ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को नैतिकता दिखाते हुए विधायकी से इस्तीफा देना चाहिए. राजधनवार विधानसभा की जनता उन्हें भाजपा विधायक के रूप में नहीं चुना है. भाजपा के टिकट से विधायक बन कर प्रतिपक्ष के नेता बने. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर बेहतर काम कर रही है. सरना धर्म कोड को विधानसभा से पारित कराया गया.
इसका भी बाबूलाल मरांडी विरोध कर रहे हैं, जिससे उनका असली चेहरा सामने आ गया है. विधायक ने कहा कि झारखंड में भाजपा के 12 सांसद बिहार राज्य के और बाहरी हैं. झारखंड की जनता ने उन्हें सांसद चुना है. लोकसभा से सरना बिल को पास कराये. झारखंडी जनता किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है. छत्तीसगढ़ के लोगों को भी मुख्यमंत्री बनाया है. विधायक इरफान ने कहा कि क्या कोई झारखंडी बिहार राज्य में सांसद बन सकता है.
झारखंड के लोग सभी के साथ मिल-जुल कर रहते हैं, यहीं हमारी संस्कृति है. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी विवि में सिंडिकेट व सीनेट सदस्यों का मनोनयन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शीघ्र करेंगे. उन्होंने कहा कि विवि में सिर्फ पढ़ाई की बात होनी चाहिए. जात, धर्म की राजनीति बंद होनी चाहिए.
बीस सूत्री बोर्ड निगम में भी सभी का मनोनयन को लेकर यूपीए घटक दलों के बीच मसौदा तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड मंत्रिमंडल में एक रिक्त मंत्री पद को शीघ्र भरा जाये. मौके पर जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, मो साजिद हुसैन, मिथिलेश दुबे, संजय तिवारी, डॉ जमाल अहमद, सलीम रजा, मकसूद आलम, साजिद अली, आबिद अंसारी, अजीम खान, जहांगीर अंसारी, शैलेंद्र यादव, प्रकाश यादव आदि उपस्थित थे.
Posted By : Sameer Oraon