बरकट्ठा में 28 घंटों से बिजली गुल
एक जून की दोपहर आई आंधी से बिजली आपूर्ति सेवा दूसरे दिन भी ठप है. बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बरकट्ठा.
एक जून की दोपहर आई आंधी से बिजली आपूर्ति सेवा दूसरे दिन भी ठप है. बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों गांव में पिछले 28 घंटे से भी अधिक समय से बिजली आपूर्ति सेवा प्रभावित है. बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही पेयजल की समस्या सबसे अधिक हो रही है. आंधी तूफान के कारण प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बिजली पोल के गिरने और बरकट्ठा विद्युत पावर सब स्टेशन को बरही डीवीसी से जोड़ी गयी 33 हजार वोल्ट लाइन में खराबी आने के कारण बिजली समस्या उत्पन्न हुई है. विद्युत विभाग के कर्मी बिजली बहाल करने में जुटे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है