18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पेलावल ओपी क्षेत्र के उत्तरी शिवपुरी कृष्णा नगर गली-16 में महिला मजदूर अनिता देवी (35 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

प्रतिनिधि, कटकमसांडी

पेलावल ओपी क्षेत्र के उत्तरी शिवपुरी कृष्णा नगर गली-16 में महिला मजदूर अनिता देवी (35 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह चतरा जिला के टंडवा के साराढू गांव की रहनेवाली थी. वह पति विदेशी भुइयां और दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ शिवपुरी कृष्णा नगर में भाड़े के घर में रहकर पति-पत्नी मजदूरी करते थे. बुधवार की देर रात दोनों पति-पत्नी अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण आंगन में सोये थे. रात में ही अनिता देवी ने उठकर अपने रूम में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर ली और साड़ी के फंदे बनाकर आत्महत्या कर ली. घर के लोग सुबह उठकर देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. खिड़की से झांक कर देखा तो अनिता फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी थी. इसकी सूचना समाजसेवी वीरेंद्र कुमार वीरू के माध्यम से पेलावल थाना को दी गयी. पेलावल ओपी प्रभारी शाहिना प्रवीण ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इधर, पेलावल दक्षिणी पंचायत की मुखिया नूरजहां, जिप सदस्य प्रतिनिधि मनीष ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंच कर दुख व्यक्त किया और परिजनों को सहायता मुहैया कराने की मांग की. थाना प्रभारी शाहिना प्रवीण ने बताया पति-पत्नी के बीच हुई आपसी विवाद के कारण यह घटना घटी. हालांकि अभी इस संबंध में थाना में आवेदन नहीं आया है. आवेदन आने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें