झारखंड राज्य अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकार मोर्चा की बैठक
झारखंड राज्य अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकार मोर्चा की बैठक सोमवार को सिलवार पंचायत भवन में हुई.
हजारीबाग.
झारखंड राज्य अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकार मोर्चा की बैठक सोमवार को सिलवार पंचायत भवन में हुई. अध्यक्षता धनेश्वर राम भुइयां व संचालन अजय राम ने किया. मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष राजेश राम, मेरु पंचायत कमेटी के कोषाध्यक्ष कैलाश राम उपस्थित हुए. राजेश राम ने कहा कि झारखंड में रहने वाले अनुसूचित जाति के लोगों को आरक्षण के हिसाब से सभी क्षेत्रों में समुचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा है. झारखंड में सभी क्षेत्रों में समुचित भागीदारी के लिए झारखंड सरकार झारखंड में अनुसूचित जाति आयोग का गठन जल्द करें. कैलाश राम ने कहा समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक घर में जा जाकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करें. अगली बैठक 30 जून को सिलवार पंचायत भवन होगी. बैठक में सूरज राम, सनी राम, विकास, रंजन कुमार, प्रयाग राम, डब्लू राम, संतोष राम, सुशील कुमार, श्यामलाल राम, तिलक राम, केदार राम, रवि राम, लीला कुमारी, सुषमा देवी, बबिता देवी, रूबी देवी, कुंती देवी, महिमा देवी, रेखा देवी, कंचन देवी, आशा देवी, मंजू देवी, कमली देवी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है