गांव के सभी चापानल सूखे, पानी टैंकर बना सहारा

बरही चौक पर स्थित बरही पूर्वी पंचायत के धोबी टोला, पिछवानी मोहल्ला, धनबाद रोड व बरही पश्चिमी पंचायत के तेली टोला, बढ़ी टोला, मल्लाह टोली व गया रोड में गंभीर जल संकट उत्पन्न हो गया है.

By Prabhat Khabar Print | June 19, 2024 7:01 PM

बरही चौक की 17 हजार आबादी को झेलना पड़ रहा जल संकट

प्रतिनिधि, बरही

बरही चौक पर स्थित बरही पूर्वी पंचायत के धोबी टोला, पिछवानी मोहल्ला, धनबाद रोड व बरही पश्चिमी पंचायत के तेली टोला, बढ़ी टोला, मल्लाह टोली व गया रोड में गंभीर जल संकट उत्पन्न हो गया है. मोहल्लों के सभी चापानल से एक बूंद भी पानी नहीं आ रहा है. जल स्तर काफी नीचे चला गया है. घरों में बोरिंग भी बेकाम हो गये हैं. बरही पूर्वी पंचायत की लगभग दस हजार व बरही पश्चिमी पंचायत की सात हजार आबादी जल संकट झेल रही है. तेली टोला, राणा टोला व धोबी टोला में फरवरी-मार्च से ही जल संकट गहरा गया था, जून आते-आते स्थिति अत्यंत गंभीर हो गयी है. मोहल्ले के लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. पश्चिमी मुखिया शमशेर आलम 30 मई से और बरही पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि छोटन दो जून से घर-घर वाटर टैंकर से पानी पहुंचाने का काम शुरू कर दिये हैं. इससे मोहल्ला के लोगों को कुछ राहत मिल रही है. 18 जून से सांसद मनीष जायसवाल व पूर्व विधायक मनोज यादव भी अपने स्तर से वाटर टैंकर से घर-घर में पानी पहुंचाना शुरू किया है.

जवाहर घाट और पोड़ैया जा रहे हैं लोग :

लोगों को नहाने-कपड़े धोने के लिए कई किलोमीटर दूर तिलैया डैम के जवाहर घाट व पोड़ैया घाट जाना पड़ रहा है. बरही नदी सूख जाने के बाद तिलैया डैम का ही सहारा रह गया है. डैम में नहाना खतरे से खाली नहीं है. बढ़ई टोला के जीतेंद्र राणा की पुत्री मानवी कुमारी (12 वर्ष) की तिलैया डैम पोड़ैया घाट पर नहाने के क्रम में इस साल दो अप्रैल को डूब गई थी. घर में पानी के अभाव में परिजनों के साथ नहाने गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version