उत्क्रमित उवि झुरझुरी में विद्यार्थियों के बीच पाठ्य पुस्तक का वितरण
उत्क्रमित उच्च विद्यालय झुरझुरी में विद्यार्थियों के बीच पाठ्य पुस्तक बांटा गया.
बरकट्ठा.
उत्क्रमित उच्च विद्यालय झुरझुरी में विद्यार्थियों के बीच पाठ्य पुस्तक बांटा गया. मुखिया प्रियंका कुमारी व पंसस मंजू देवी ने छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक का वितरण किया. वर्ग प्रथम से दशम तक के कुल 766 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. मुखिया प्रियंका कुमारी ने कहा कि सरकार सभी तरह की सुविधा आप छात्रों को दे रही है. आप लोग मन लगाकर पढ़ें और अपने माता-पिता व शिक्षक का नाम रौशन करें. मंजू देवी ने कहा कि सरकार बच्चों के लिए नई-नई योजनाएं ला रही हैं ताकि बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत न हो. आप सभी बच्चों को इसका लाभ लेते हुए अपने बेहतर भविष्य का निर्माण करना चाहिए. मौके पर प्रधानाध्यापक सुन्दर यादव, राजकुमार चौधरी, छोटेलाल प्रसाद, प्रबंधन समिति अध्यक्ष लोकनाथ प्रसाद, शिक्षक परमेश्वर प्रसाद, छोटीलाल प्रसाद, लक्ष्मी कुमारी राजेंद्र प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है