सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत, ग्रामीणों ने घंटों की सड़क जाम

इटखोरी-हजारीबाग रोड के असढ़ीया मोड़ के पास ट्रेलर और ऑटो की सीधी टक्कर में डोडवा गांव निवासी 12 वर्षीय हसीना खातून पिता मो हुसैन की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 6:52 PM

कटकमसांडी.

इटखोरी-हजारीबाग रोड के असढ़ीया मोड़ के पास ट्रेलर और ऑटो की सीधी टक्कर में डोडवा गांव निवासी 12 वर्षीय हसीना खातून पिता मो हुसैन की मौत हो गयी. घटना में उसकी मां सोनिया खातून घायल हो गयी. घायल महिला का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया. तीन घंटे सड़क जाम रहने के बाद बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, थाना प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह ने ग्रामीणों को मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया. बताया जाता है कि ऑटो पर सवार सभी लोग इटखोरी जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर ने सीधी टक्कर मार दी. इससे ऑटो पलट गया और उसपर सवार हसीना खातून की मौत घटना स्थल पर हो गयी. ऑटो में सवार अन्य लोग और चालक सुरक्षित है. घटना के बाद डोडवा गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version