स्कूल खुले, दोपहर में घर लौटते समय बच्चे हो रहे पसीने-पसीने
बड़कागांव में हीट वेव के बीच भरी दोपहरी में स्कूल से घर जाने को बच्चे विवश हैं.
बड़कागांव.
बड़कागांव में हीट वेव के बीच भरी दोपहरी में स्कूल से घर जाने को बच्चे विवश हैं. 18 जून से बड़कागांव के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल खुल चुके हैं. स्कूल का समय सुबह 6:45 से 1:00 दोपहर तक है. सुबह में बच्चों को स्कूल आने में परेशानी तो नहीं होती है, लेकिन चिलचिलाती धूप में बच्चे घर जाने को मजबूर हो जाते हैं. मौसम विभाग के अनुसार 21 जून के बाद मानसून का प्रवेश होना है. मानसून को आने से पहले गर्मी कम नहीं हो रही. हालांकि 17 जून की दोपहर में बादल छाये थे, 18 जून को एक घंटे तक बादल छाया रहा, जिससे लोगों को धूप से राहत मिली थी. दोपहर के बाद से बादल छट गये. जेठ की दुपहरिया की गर्म हवा की थपेड़ों से चेहरे झुलस जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है