30 किशोरियों ने बोकारो का किया शैक्षणिक भ्रमण
महिला मुक्ति संस्था इचाक प्रखंड की 30 किशोरियां बाल विवाह, जल्द शादी रोकथाम और नेतृत्व विकास को लेकर बोकारो जिले का शैक्षणिक भ्रमण किया.
इचाक.
महिला मुक्ति संस्था इचाक प्रखंड की 30 किशोरियां बाल विवाह, जल्द शादी रोकथाम और नेतृत्व विकास को लेकर बोकारो जिले का शैक्षणिक भ्रमण किया. वहां सहयोगिनी द्वारा बाल विवाह रोकने को लेकर चलाएं जा रहे अभियान में कसमार पहुंची. धधकिया गांव में आयोजित सेमिनार में दोनों संस्था की किशोरियों ने बाल विवाह रोकने के लिए अपनी-अपनी जानकारी साझा की. सचिव देवयानी वर्मा ने कहा कि इचाक में संस्था द्वारा संचालित किशोरी समूह कि किशोरियों द्वारा बाल विवाह रोकने का सतत प्रयास किया जा रहा है. मौके पर महिला मुक्ति संस्था की लीला देवी, शांता सांगा, ज्योति सिन्हा, काजल कुमारी, प्रियंका कुमारी, डोली खातून, लक्ष्मी कुमारी, विनीता कुमारी, गुनगुन कुमारी, पम्मी खातून, प्रेणना कुमारी, नैना कुमारी, ज्योति मिर्धा एवं सहयोगिनी की कुमारी किरण, सूरजमणि देवी, मंजू देवी, निक्की कुमारी, पूनम कुमारी, रवि कुमार, चंदन कुमार तथा गौतम सागर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है