मडमो पंचायत की सड़क खराब, आने-जाने में होती है परेशानी

पक्की सड़क नहीं रहने से मड़मो पंचायत के नीलकंठवा टोला के ग्रामीणों का चलना दुभर हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 6:00 PM

विष्णुगढ़.

पक्की सड़क नहीं रहने से मड़मो पंचायत के नीलकंठवा टोला के ग्रामीणों का चलना दुभर हो गया है. सड़क के कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इस मार्ग से पैदल चलनेवाले लोग कई बार गड्ढे में गिरकर घायल हो गये हैं. कई बार विभाग, सांसद व विधायक को इसकी शिकायत की गयी, पर सड़क आज तक नहीं बन पायी है. ग्रामीण अशोक पटेल, जागेश्वर कुमार, नीतीश कुमार ने कहा कि मडमो पंचायत के लगभग दो हजार से अधिक लोग इस मार्ग से आना जाना प्रतिदिन करते हैं. सड़क नहीं बनने से मजबूर होकर स्थानीय ग्रामीण श्रमदान कर सड़क में मिट्टी मोरम भकर सड़क को चलने लायक बनाते हैं. लेकिन बरसात के दिनों में दोबारा गड्ढों में तब्दील हो जाती है. वीणा कुमारी ने कहा कि सड़क बन जाती तो ग्रामीणों को आने जाने में सुविधा होती. कम से कम दुर्घटनाएं होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version