हजारीबाग.
हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट अनाथ वृद्धाओं के लिए आशा का दीप बनेगा. इसने वृद्धों की सेवा करने का ऑनरलेस वोल्ड ऐज होम का कंस्सेप्ट तैयार किया है. क्योंकि वरिष्ठ नागरिकों का न तो परिवार के सदस्यों में मान-सम्मान मिलता है और न बीमार पड़ने पर ढंग से इलाज होता है. ट्रस्ट ने लावारिश वृद्धाओं की देखभाल करने व उनके रहने-खाने और इलाज की व्यवस्था करने की इच्छा जाहिर की है. इस संबंध में 26 जून को ट्रस्ट ने डीसी नैंसी सहाय, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, समाज कल्याण पदाधिकारी और शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक को आवेदन देकर अपने उद्देश्यों से अवगत कराया. उपायुक्त ने इसके लिए ट्रस्ट के समस्त परिवार को धन्यवाद दिया और अधिकारियों को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. इसे ट्रस्ट का नया कदम के रूप में देखा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है