अन्नदा स्कूल के तीन विद्यार्थियों को मिला स्व रंजीत चटर्जी स्कॉलरशिप

शहर के अन्नदा उवि में स्व रंजीत चटर्जी मेमोरियल स्कॉलरशिप 2024 शुरू किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 4:21 PM
an image

हजारीबाग.

शहर के अन्नदा उवि में स्व रंजीत चटर्जी मेमोरियल स्कॉलरशिप 2024 शुरू किया गया. कक्षा पांच से नौ तक अध्यनरत तीन विद्यार्थियों का इसमें चयन हुआ. अब कक्षा दसवीं की पढ़ाई में तीनों विद्यार्थियों का खर्च स्व रंजीत चटर्जी मेमोरियल स्कॉलरशिप से होगा. स्कॉलरशिप पाने वाले विद्यार्थियों में आशिष गंझू, राजदीप गंझू व सूरज कुमार प्रजापति शामिल है. तीनों विद्यार्थी सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिदिन स्कूल आते हैं. वहीं, तीनों विद्यार्थी अत्यंत गरीब परिवार से जुड़े हैं. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अभिजीत सेन, सचिव सजल मुखर्जी, सदस्यों में मनोज सेन, काजोल मुखर्जी, असीत चटर्जी व गौरांगो सेन की मौजूदगी में स्व रंजीत चटर्जी की पत्नी मंजू श्री चटर्जी पुत्रों में अरुणांसू चटर्जी, अजातशत्रु चटर्जी ने तीनों विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रमाण पत्र व नगद राशि भेंट किया. सचिव सजल मुखर्जी ने बताया स्कॉलरशिप का उद्देश्य गरीब, निर्धन और असहाय विद्यार्थियों को शिक्षा दिलाना उद्देश्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version