विद्यार्थियों के लिए मशीन लर्निंग का निःशुल्क कोर्स

टेक्नोलॉजी के इस दौर में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग को बढ़ावा मिल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 4:21 PM

हजारीबाग.

टेक्नोलॉजी के इस दौर में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग को बढ़ावा मिल रहा है. यही वजह है कि इन विषयों में पढ़ाई करने को लेकर छात्रों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है. वह इस क्षेत्र में अपनी स्किल्स और नॉलेज को बढ़ा सकें, इस उद्देश्य से एमेज़ॉन इंडिया मशीन लर्निंग (एमएल) समर स्कूल के चौथे संस्करण की शुरुआत कर रहा है. मशीन लर्निंग में अपना करियर बनाने के इच्छुक छात्र 21 जून 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.एमएलएसएस 2022 बैच के प्रभाश माले, जो वर्तमान में एमेज़ॉन में एप्लाइड साइंटिस्ट के रूप में काम कर रहे हैं, ने कहा, “एमेज़ॉन एमएल समर स्कूल द्वारा हमारा उद्देश्य इस कमी को दूर करना और छात्रों को विज्ञान में करियर बनाने के लिए इंडस्ट्री-रेडी बनाना है. यह एजुकेशनल कोर्स पूरी तरह निःशुल्क है, जिसे जुलाई में चार वीकेंड तक चलाया जायेगा. इसके तहत आठ मॉड्यूल्स में छात्रों को मशीन लर्निंग की गहरी समझ और कौशल प्रदान किए जायेंगे. इस कोर्स में सुपरवाइज़्ड लर्निंग, डीप न्यूरल नेटवर्क्स, डायमेंशन रिडक्शन, अनसुपरवाइज़्ड लर्निंग, सीक्वेंशल मॉडल, रि-इन्फोर्समेंट लर्निंग, जनरेटिव एआई और एलएलएम व कैज़्युअल इन्फेरेंस शामिल है. मशीन लर्निंग समर स्कूल में भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर, मास्टर्स या पीएचडी की पढ़ाई कर रहे इंजीनियरिंग के वे सभी छात्र हिस्सा ले सकते हैं, जो वर्ष 2025 या 2026 में अपनी डिग्री पूरी करने वाले हैं. पात्र छात्रों का एक विशेष जांच होगी. इसमें सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 3000 छात्रों को एमएल समर स्कूल में प्रवेश दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version