50 हजार का अवैध बीड़ी पत्ता लदा दो पिकअप वैन जब्त
अवैध बीड़ी पत्ता का पातन कर तस्करी करने वालों पर गौतम बुद्धा वन्य प्राणी क्षेत्र के वन कर्मियों ने कार्रवाई की.
चौपारण.
अवैध बीड़ी पत्ता का पातन कर तस्करी करने वालों पर गौतम बुद्धा वन्य प्राणी क्षेत्र के वन कर्मियों ने कार्रवाई की. छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में बीड़ी पत्ता के साथ दो पिकअप वाहन को जब्त किया. पिकअप वैन पर लदा बीड़ी पत्ता का मूल्य करीब 50 हजार रुपये है. अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रभारी वनपाल मो आयूब अंसारी ने बताया वरीय अधिकारियों द्वारा सूचना मिल रही थी कि कान्हाचट्टी के केंदूसहोर जंगल में अवैध रूप से बीड़ी पत्ता का कारोबार किया जा रहा है. टीम गठित कर केंदूसहोर जंगल में छापामारी किया गया. 60 बोरा अवैध बीड़ी पत्ता लदा दो पिकअप वाहन को जब्त किया. जंगल का लाभ उठाकर तस्कर भागने में सफल हो गए. जब्त बीड़ी पत्ता को वनकर्मी चौपारण रेंज कार्यालय लाये. आयूब अंसारी ने बताया कि गौतम बुद्धा वनक्षेत्र का आधा भाग बिहार व आधा भाग झारखंड में पड़ता है. झारखंड में भी आधा क्षेत्र हजारीबाग व आधा क्षेत्र चतरा जिला में है. इस अवैध कारोबार में संलिप्त तस्कर व ठेकेदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में वनपाल कुलदीप कुमार महतो सहित कई वनकर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है