महीने में 10 किसानों को केसीसी कार्ड देने का निर्देश
कटकमसांडी प्रखंड कार्यालय में बीएलबीसी की बैठक हुई.
कटकमसांडी में बीएलबीसी की बैठक
कटकमसांडी.
कटकमसांडी प्रखंड कार्यालय में बीएलबीसी की बैठक हुई. एलडीएम राकेश आजाद, सीओ सह बीडीओ सविता सिंह, बीएओ अनिराम महतो, कैनरा बैंक मैनेजर अरुण कुमार, फील्ड ऑफिसर रौशन बाखला, बीटीएम अनिकेत टुडुवार, मनरेगा बीपीओ गोपाल प्रसाद, जेएसएस रामचंद्र यादव, वीएलडब्ल्यू मो मिन्हाज अली व मुजफ्फर हुसैन शामिल हुए. बैठक में किसानों की मदद के लिए प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न बैंकों को जून में कम से कम दस-दस केसीसी कार्ड निर्गत करने और स्वयं सहायता समूहों को योजनाओं के संचालन में वित्तीय सहयोग करने का निर्देश दिया गया. रेबर पंचायतवासियों के लिए पदमा स्थित बैंको में केसीसी आवेदन स्वीकार करने, पीएमएफ एमई व पीएमईजीपी का कम से कम एक एक प्रस्ताव लेने, बैंकों द्वारा चालू जीवन बीमा सुरक्षा योजना के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही गयी. केसीसी को लेकर कंडसार स्थित एसबीआई के कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त किया गया. पीएम आवास एवं मनरेगा योजना पर भी चर्चा करते हुए बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है