एक सप्ताह स्कूल का अवकाश बढ़ाने की मांग

अभिभावक संघ की बैठक सोमवार को हजारीबाग कृष्णापुरी में संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता शंकर कुमार की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 4:39 PM

कटकमसांडी: अभिभावक संघ की बैठक सोमवार को हजारीबाग कृष्णापुरी में संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता शंकर कुमार की अध्यक्षता में हुई. संचालन सचिव प्रमोद यादव ने किया. अभिभावकों ने इन दिनों भीषण गर्मी को देखते हुए एक सप्ताह तक स्कूल का अवकाश बढ़ाने की मांग राज्य सरकार से की है. लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी से बच्चों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. अभिभावकों का कहना है कि बच्चे जब सुरक्षित नहीं रहेंगे तो पढ़ाई करना उनके लिए संभव नहीं है. राज्य के सभी जिलों में गर्मी इस कदर पड़ रही है कि लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. ऐसी परिस्थिति में बच्चों को स्कूल भेजना अभिभावकों के लिए कई परेशानियां सामने आ रही है. शहर में 40 से 43 डिग्री के बीच तापमान है. इससे अभिभावक काफी चिंतित हैं. नौ जून को सरकार द्वारा जारी निर्देश बच्चों के हित में नहीं है. लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सात से 11.30 जो स्कूल का समय निर्धारित है. वह गलत है. स्कूल से लौटने के दौरान बच्चों को लू का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सुबह होने के कारण बच्चे बिना खाये पिये स्कूल जायेंगे. लौटते समय उन्हें लू का सामना करना पड़ेगा. अभिभावकों ने सरकार और जिला प्रशासन से एक सप्ताह तक स्कूल अवकाश बढ़ाने की मांग की है. बैठक में मनोज बिन्द मित्रा, कुमुद दास, राजीव सिंह, आशीष राय, सुरेंद्र नारायण, अभिषेक कुमार, धीरज कुमार, गोलू सहित संख्या में अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version