फैशन एग्जीबिशन से एग्जिबीटर्स को मिलेगा प्लेटफॉर्म : दीपिका

उड़ान 2.0 लाइफ स्टाइल एग्जिबिशन छह और सात जुलाई को होटल विनायक में होगा.

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 4:53 PM

दो दिवसीय उड़ान 2.0 लाइफस्टाइल एग्जिवेशन छह-सात जुलाई को प्रतिनिधि, हजारीबाग उड़ान 2.0 लाइफ स्टाइल एग्जिबिशन छह और सात जुलाई को होटल विनायक में होगा. देशभर के फैशन, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक्स, हैंड मेड आइटम्स, फैशन कपड़ों के 50 स्टॉल लगाये जायेंगे. यह उड़ान कार्यक्रम दूसरी बार हजारीबाग शहर में आयोजित किया जा रहा है. जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन जीतो लेडीज विंग हजारीबाग की ओर से रविवार को विकानेर बैंक्वेट हॉल में कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि निशा जायसवाल ने कहा कि जीतो लेडीज विंग अच्छा कार्य कर रही है. हमारा समाज भी महिलाओं से ही जुड़ा हुआ है. जहां महिलाएं अच्छा करती हैं वहां समाज खुद अच्छा हो जाता है. जीतो की अध्यक्ष दीपिका जैन ने कहा कि पिछले साल उड़ान के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद संस्था ने दूसरी बार उड़ान 2.0 का आयोजन करेगा. 50 स्टॉल लगेंगे. दस स्टॉल्स में खाने-पीने के सामान होंगे. इसमें अधिक लोगों को जोड़ने व इसका लाभ उठाने की बात कहीं. स्टॉल लगाने के लिए रांची, रामगढ़, कोडरमा, कोलकाता, हजारीबाग व अन्य स्थानों से लोग आ रहे हैं. सचिव अंतिमा जैन ने कहा कि स्टॉल में पारंपरिक परिधानों, फैशन, ज्वेलरी, राखी, क्रॉकरी, बच्चों के कपड़े, कुर्ती, लहंगा व फूडकोर्ट रहेगा. स्वास्थ्य संबंधित भी कई स्टॉल लगाये जायेंगे. मौके पर शिल्पी जैन छाबड़ा, दीपिका जैन, सचिव अंतिमा जैन, कोषाध्यक्ष रजनी जैन, कन्वीनर रुचि अरुण जैन, प्रीति लिम्का जैन, प्रोजेक्ट हेड शिल्पी जैन, पायल सेठी, संगीता छाबड़ा, प्रियंका जैन उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version