Loading election data...

भूमि विवाद से तंग आकर खाया जहर, इलाजरत

रामचक गांव में दो पक्षों के बीच चल रहा भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति द्वारा जहर खाने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 7:02 PM

अंचल थाना में दे चुका है आवेदन, निर्माणाधीन मकान तोड़ने के बाद बिगड़ा मानसिक संतुलनप्रतिनिधि, चौपारण

रामचक गांव में दो पक्षों के बीच चल रहा भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति द्वारा जहर खाने का मामला प्रकाश में आया है. गांव में नाजीर मिइयां और सुखदेव ठाकुर के बीच भूमि विवाद चल रहा है. सुखदेव ने इस संबंध में अंचल और थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा चुका है. वह कई दिनों से अंचल और थाना का चक्कर काट रहा था. इसी बीच सुखदेव ने 11 जून को कीटनाशक दवा खा लिया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. सुखदेव जीवन के लिए मौत से जंग लड़ रहा है. परिजनों ने बताया सुखदेव की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

क्या है मामला :

सुखदेव के आवेदन में कहा गया है कि जिस भूमि पर वह घर बना रहा था. वह जमीन उसके पुर्वजों के नाम से है. उस जमीन पर 50 साल से मिट्टी का घर बना हुआ था. उसे तोड़कर वह पक्का घर बना रहा था. निर्माण का बहुत काम हो चुका था. इसी बीच नाजीर मियां, शिफायत मियां दोनों के पिता बकराली मियां ने उसके निर्माणाधीन मकान की भूमि को अपना बताकर तोड़-फोड़ कर दिया. इसके बाद सुखदेव उर्फ भिखारी ने आवेदन देकर न्याय की गुहार भी लगाया है. मामला अंचल कार्यालय में चल ही रहा था.

नोटिस किया गया है : सीओ

आवेदन अंचल कार्यालय में पड़ा है. आवेदन के आलोक में दोनों पक्षों को जमीन से संबंधित पेपर लेकर कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश जारी किया गया है. उक्त बातें सीओ संजय कुमार यादव ने कहीं. मामले को लेकर राष्ट्रीय नाई महासभा का एक शिष्टमंडल गुरुवार को डीएसपी से मिला. मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई व सुखदेव को न्याय दिलाने की मांग की. शिष्टमंडल में समाज सचिव बैनाथ ठाकुर सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version