संत कोलंबा कॉलेज के एनसीसी कैडेट चयन शिविर के लिए रवाना

संत कोलंबस कॉलेज से 13 एनसीसी कैडेटों का चयन गणतंत्र दिवस परेड शिविर के पहले चरण के लिए सोमवार को रवाना किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 7:45 PM

हजारीबाग.

संत कोलंबस कॉलेज से 13 एनसीसी कैडेटों का चयन गणतंत्र दिवस परेड शिविर के पहले चरण के लिए सोमवार को रवाना किया गया. शिविर में हजारीबाग ग्रुप से कुल 400 कैडेट्स भाग लेंगे. अच्छे कैडेटों का चयन आगे के चरणों के लिए होगा. यह शिविर 24 जून से तीन जुलाई तक राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान कोडरमा में 45 एनसीसी बटालियन की ओर से लगाया जायेगा. कैडेट्स इस दौरान ड्रिल, कल्चरल व विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसमें कर्तव्य पथ, पीएम रैली, बेस्ट कैडेट, कल्चरल प्रतियोगिता समेत अन्य गतिविधि शामिल है. कॉलेज से रवाना होनेवाली टीम में सीनियर अंडर ऑफिसर कुशल कुमार व कॉरपोरल दीपा कुमारी का चयन गार्ड ऑफ ऑनर के लिए हुआ है. कैडेट बहलेन नाग, रूपाली शाहिस्ता, शिम्पी एवं प्रतिभा का चयन कर्तव्यपथ परेड के लिए किया गया है. दुर्गा व साजन कुमार का चयन पीएम रैली के लिए, सोनी कुमारी का चयन बेस्ट कैडेट, साक्षी व परी गुप्ता का चयन कल्चरल के लिए हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version