हॉली क्रॉस स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरेमनी ऑफ स्टूडेंट काउंसिल
शहर के हॉली क्रॉस स्कूल में शुक्रवार को नवनिर्वाचित छात्र कैबिनेट का इन्वेस्टिचर सेरेमनी ऑफ स्टूडेंट काउंसिल मनाया गया.
हजारीबाग.
शहर के हॉली क्रॉस स्कूल में शुक्रवार को नवनिर्वाचित छात्र कैबिनेट का इन्वेस्टिचर सेरेमनी ऑफ स्टूडेंट काउंसिल मनाया गया. माउंट फॉर्ट स्कूल हजारीबाग के प्राचार्य ब्रदर सतीश का स्वागत प्राचार्य सिस्टर रिजा ने किया. सिस्टर रिजा ने प्रबंधिका सिस्टर सैलेट का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में नवनिर्वाचित छात्र कैबिनेट सदस्यों का ध्वज सहित मार्च पास्ट के साथ औपचारिक प्रवेश हुआ. बच्चों ने प्रार्थना नृत्य प्रस्तुति की. संचालन स्कूल हेड बॉय मृत्युंजय भारती व हेड गर्ल शना आरजू, विद्यालय के चारों सदनों के कप्तान व उपकप्तान ने किया. इन्हें रिजा व सिस्टर सैलेट ने सैसे देकर अलंकृत किया. पद व गरिमा की शपथ दिलायी. सिस्टर रिजा ने बताया कि इन्वेस्टिचर सेरेमनी एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां बच्चों को कुछ भूमिकाएं एवं दायित्व सौंपे जाते हैं, जिससे बच्चे अनुशासन में रहकर अपनी जिम्मेदारियों और दायित्वों का निर्वाह करना सिखते हैं.कार्यक्रम में 52 कैबिनेट सदस्यों को चुना गया.मुख्य अतिथि ने कहा कि सकारात्मक रूप से स्कूल के माहौल को बढ़ावा देने में कैबिनेट सदस्यों की भूमिका सराहना की. सिस्टर सैलेट ने अपने संबोधन से बच्चों को आशीर्वाद भी दिया. धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात विद्यालय सॉन्ग और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समापन हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है