केरेडारी.
डम्हाबागी के पास बोलेरो बाइक दुर्घटना में कुमडांग गांव निवासी राजेंद्र कुमार साहू की मौत 28 जून को हो गयी थी. घटना के बाद परिजनों ने टंडवा-केरेडारी मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. जाम नौ घंटे तक चला. इससे ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद रहा. कंपनी की ओर से सहयोग करने, इंश्योरेंस राशि देने, सरकारी सहायता दिलाने के आश्वासन के बाद जाम रात 11.30 बजे हटा. मृतक के परिजन के आवेदन देकर केरेडारी थाना में मामला दर्ज कराया है. सड़क दुर्घटना में एक अन्य युवक घायल है, उसका इलाज चल रहा है.जाम में फंसे रहे वाहन : टंडवा-केरेडारी मुख्य मार्ग में नौ घंटे तक जाम रहने से ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद रहा. कोयला ढुलाई का कार्य प्रभावित रहा. इससे कोल परियोजना को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है