22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दिन भिक्षाटन कर साधना करते हैं शिव भक्त

बनस मेला को लेकर शिव भक्त हर दिन हर गली मोहल्ले में जाकर भिक्षाटन कर रहे हैं.

बनस मेले की तैयारी में जुटा है पूरा बड़कागांव

बड़कागांव.

बनस मेला को लेकर शिव भक्त हर दिन हर गली मोहल्ले में जाकर भिक्षाटन कर रहे हैं. शिव भक्त हर सुबह हरदारा नदी (सूर्य मंदिर) में स्नान करते हैं. इसके बाद बड़कागांव के राम जानकी मंदिर के शिवालय में भगवान शंकर और माता पार्वती की स्तुति करते हैं. भिक्षाटन करने के बाद शिव भक्त स्नान करके पूजा अर्चना करते हैं. रात में जब सारे मोहल्ले के लोग सो जाते हैं तो शांत वातावरण में अरवा चावल का भात और कद्दू, कटहल की सब्जी के साथ खड़ना करते हैं. शिव भक्तों में मुख्य रूप से पाठ पुजारी जोधन महतो, पाठ बजानिया धानेश्वर राम, पाठ भगत पुसन भुइयां, फूल भगत विकास राम, हनुमान चटिया विवेक कुमार राम, जीतन भुइयां, संजय राम, संजय भुइयां, सांता भइयां, सुमित समेत अन्य भक्त पूजा अर्चना करते हैं. बनस मेले की तैयारी के लिए नये खंभे व लोहे के मचान स्थापित किये जा रहे हैं. मेले को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष पिंटू गुप्ता, सचिव पवन कुमार महतो, कोषाध्यक्ष दर्शन प्रसाद कुशवाहा, उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार महतो, पुजारी चिंतामणि महतो, अरविंद कुमार, संयोजक जय हिंद महतो, कार्तिक भैया, उप सचिव बुधन महतो, प्रीतम महतो, चित्रण महतो, किशन महतो उर्फ मटुक महतो आदि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें