हर्षोल्लास के साथ इचाक में मना बकरीद

बकरीद का त्योहार इचाक में शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 4:38 PM

इचाक.

बकरीद का त्योहार इचाक में शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर इचाक के बड़ी मस्जिद, छोटी मस्जिद, राइन मुहल्ला मस्जिद, मंगुरा मस्जिद, जलौन्ध, जोगीडीह, मदनपुर, डुमरौंन, बोंगा, गोबरबन्दा, धवैया लुन्दरू समेत अन्य गांवों के मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी. बकरीद पर्व पर कई घरों में बकरे की कुर्बानी दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ आरसी प्रसाद, अब्दुल रहमान, दिगंबर मेहता, आजसू नेता मौलाना मोख्तार, पूर्व पंसस सिकंदर अंसारी, जमाल मियां, जदयू नेता अर्जुन मेहता, मो मनिरुद्दीन अंसारी, मो जमाल समेत कई नेताओं ने ईद उल अजहा पर सभी समुदाय के लोगों को बधाइयां दी. मो सिकंदर ने कहा कि कुर्बानी अल्लाह को प्यारी होती है. कुर्बानी का अर्थ है कि अहंकार, ईर्ष्या को भुलाकर गरीबों को गले लगाना है. मौके पर मो आबाद हुसैन, सरफुलहक, मुन्ना मल्लिक, मौलाना शहजाद, मो ताहीद, मो सुलेमान, मंगुरा के जमाल मियां, मो कयूम, मो तालीम, गुलमोहम्मद मियां, हुसैनी मियां, लुन्दरू के जान मोहम्मद, दरिया के सफीक अंसारी समेत अन्य लोंगो ने शांति पूर्ण रूप से त्योहार सम्पन्न होने पर लोगों को बधाइयां दी. प्रशासन की ओर से भी शांतिपूर्ण त्योहार कराने को लेकर सभी मस्जिदों में दंडाधिकारी व पुलिस की तैनाती की गयी थी. बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता, थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत पुलिस के अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ गश्त कर शांति व्यवस्था बनाने में जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version