Loading election data...

लापरवाह सीएचसी प्रभारी व जीएनएम का स्थानांतरण

केरेडारी सीएचसी की बदहाल व्यवस्था की खबर पाठकों के लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर में छपी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 5:34 PM

केरेडारी.

केरेडारी सीएचसी की बदहाल व्यवस्था की खबर पाठकों के लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर में छपी थी. इस पर जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई की. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने लापरवाह सीएचसी प्रभारी डॉ बिक्रम, तड़पती गर्भवती को छोड़ कर घर चले जाने वाले व जीएनएम समेत दो अन्य कर्मियों को केरेडारी सीएचसी से हटा कर दूसरे प्रखंडों में पदस्थापित किया है. साथ ही बुंडू सीएचसी में डॉ नफीस अंजुम को केरेडारी सीएचसी प्रभारी का प्रभार सौंपा गया. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्रवाई से केरेडारी सीएचसी में कार्यरत लापरवाह कर्मियों में भय व्याप्त है.

खबर छपने के बाद जांच करने पहुंचे थे डीएलओ :

प्रभात खबर अखबार में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, ड्यूटी से गायब रहे डॉक्टर और जीएनएम की खबर छपने के बाद हजारीबाग डीएलओ एसके रंजन ने मामले की जांच की. जांच में केरेडारी सीएचसी की लाचार व्यवस्था पायी गयी. यहां एचसी प्रभारी व कर्मचारी एक दूसरे पर बातों से गुमराह करते रहे. जांच टीम ने असंतोषजनक जताया. उन्होंने केरेडारी सीएचसी की बदहाल व्यवस्था से हजारीबाग प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अवगत कराया. जिस पर पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए संबंधित कर्मियों को केरेडारी से हटा कर दूसरे प्रखंडों में पदस्थापित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version