कटकमसांडी.
प्लस टू हाई स्कूल कटकमसांडी में सोमवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए विद्यालय में चयन ट्रायल का आयोजन किया गया. चयन ट्रायल की प्रक्रिया शारीरिक शिक्षा के शिक्षक सरोज कुमार मालाकार द्वारा किया गया. बिरसा मुंडा हाउस, जतरा भगत, तिलकामांझी और जयपाल सिंह मुंडा हाउस के 100 से भी अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया. चयन ट्रायल अंडर 15 बालक, अंडर 17 बालक और दोनों वर्गों में बालिका खिलाड़ियों के कौशल और क्षमता के आधार पर किया गया. प्रधानाध्यापक विजय मसीह ने कहा कि चयन ट्रायल से बेहतर फुटबॉल खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, जो प्रखंड स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेंगे. अंडर 15 बालक वर्ग में अमित अग्रवाल, फैजान, मुजम्मिल, मो. यूसुफ, सदाकत, बासुदेव, अभय, हेमंत, इश्तियाक, प्रेमजीत, लकी, शिवम, मनीष, ऋतुराज, आयुष कुमार शामिल है. अंडर 17 बालक में प्रीतम कुमार भोक्ता, राहुल, प्रमोद, मार्टिन मति नाग, अरुण, सनी, रूपेश ,आदित्य कुमार, कुणाल, आसिफ अंसारी, अमित सांगा, बसंत, इरशाद अंसारी, सहदान, कुणाल शामिल थे. वही अंडर 17 बालिका में शोभा कुमारी, नैना, शाहजहां, अलका, मोनिका, चांद कुमारी, अर्शी मलका, जयंती, कंचन, शबनम, इग्नेशिया, प्यारी नाग, शिवानी, अनीशा, साइन परवीन का चयन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 13 जून तक होगा. जिसमें चयनित फुटबॉल खिलाड़ी विद्यालय का नेतृत्व करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है