301 क्विंटल डोडा के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के पांच तस्कर गिरफ्तार
चौपारण के दनुआ घाटी से 16 जून की रात पुलिस ने छापामारी कर 301 क्विंटल डोडा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया.
दनुआ के ड्राइवर भाई पंजाबी लाइन होटल के पास ट्रक में लोड किया जा रहा था डोडा प्रतिनिधि, चौपारण चौपारण के दनुआ घाटी से 16 जून की रात पुलिस ने छापामारी कर 301 क्विंटल डोडा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. एक सूचना पर पुलिस ने एनएच-टू स्थित दनुआ घाटी में संचालित ड्राइवर भाई पंजाबी लाइन होटल के पास एक ट्रक को जब्त किया. ट्रक आरजे23जीए-5707 से 18 प्लास्टिक बोरे से 301 क्विंटल डोडा बरामद किया. साथ ही ट्रक पर सवार पांच तस्कर को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारी की सूचना पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल में डीएसपी सुरजीत कुमार, अनी नीलेश कुमार रंजन, संजय हंसदा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे. छापेमारी दल ट्रक पर पैनी नजर रखी हुई थी. रात में तस्कर ट्रक में डोडा लोड कर रहे थे. घेराबंदी कर छापामारी दल ने ट्रक सहित मादक पदार्थ को जब्त किया. पुलिस ने ट्रक में लोड कर रहे रपिंद्रजीत सिंह पिता जशवीर सिंह, यशवींर सिंह पिता मुन्नी सिंह, असलम पिता मो रफीक, नवाब खान पिता छोटा खान पंजाब व तारिक पिता अलीम खान हरियाणा के विरुद्ध केस दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया. मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध पुलिस के लिए एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इसके पूर्व बनियावटंड व कबिलास में छापेमारी कर भारी मात्रा में डोडा व डोडा पीसने वाला मशीन को बरामद कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है