चाणक्य आइएएस एकेडमी में 30 मई को सेमिनार
कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आइएएस एकेडमी में 30 मई को सेमिनार होगा.
हजारीबाग.
कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आइएएस एकेडमी में 30 मई को सेमिनार होगा. इसमें सक्सेस गुरु व चाणक्य आइएएस एकेडमी के संस्थापक एके मिश्रा अभ्यर्थियों से रूबरू होंगे. पहले ही प्रयास में यूपीएससी व जेपीएससी में कैसे सफलता हासिल की जाए इस पर जानकारी अभ्यर्थियों से साझा करेंगे. वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने बताया कि सेमिनार गुरुवार की सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा. उन्होंने कहा कि यह सेमिनार वैसे अभ्यर्थियों के लिए सिद्ध होगा, जो सिविल सेवा के क्षेत्र में जाने की रुचि रखते हैं या सिविल सेवा परीक्षा की फिलहाल तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए यह एक सुनहरा मौका होगा. वहीं संस्थान की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी अपने अभिभावक के साथ आकर इस सेमिनार में शामिल हो सकते हैं. उचित मार्गदर्शन पाकर अपने भविष्य का राह उज्ज्वल बना सकते हैं. सेमिनार में प्रवेश नि:शुल्क है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है